बिहार से पलायन हो रहे मजदूर,बंगलोर में दो सहोदर भाई का चला गया झटके में जान

केमिकल फैक्ट्री में काम करता था दोनों भाई

Nov 24, 2023 - 17:36
 0  33
बिहार से पलायन हो रहे मजदूर,बंगलोर में दो सहोदर भाई का चला गया झटके में जान
बिलखते परिजन

नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के हरदिया पंचायत का है।जहां दो सगे भाइयों की मौत के बाद गांव मे मातम पसर गया।आपको बताते चलें कि हरदिया निवासी लालो राजवंशी के दो बेटे चंदन व पिंटू जो की पिछले 15 वर्षों से बैंगलोर के केमिकल फैक्ट्री में काम करते आ रहे थे।इस अनहोनी घटना से पूरा इलाका गमगीन हो गया है।मृतक के छोटे--छोटे बच्चे हैं।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।हालांकि इस घटना पर रजौली दक्षिणी जिला परिषद् मेवालाल राजवंशी ने शोक व्यक्त किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0