प्रथम मतदाताओं के लिए डमी मतदान केंद्र पर मतदान प्रक्रिया का डेमो आयोजित

Nov 3, 2025 - 04:30
 0  0
प्रथम मतदाताओं के लिए डमी मतदान केंद्र पर मतदान प्रक्रिया का डेमो आयोजित
डमी मतदान केंद्र पर बड़ी संख्या में प्रथम मतदाता पहुँचे भास्कर न्यूज | अरवल बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर अरवल जिला प्रशासन द्वारा प्रथम मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया से अवगत कराने के उद्देश्य से समाहरणालय परिसर, अरवल में एक डमी मतदान केंद्र स्थापित किया गया। यह पहल जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीमती अभिलाषा शर्मा के निर्देशानुसार स्वीप कोषांग के माध्यम से की गई। इसका उद्देश्य उन युवाओं को मतदान की पूरी प्रक्रिया से परिचित कराना है, जो इस चुनाव में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। डमी मतदान केंद्र पर बड़ी संख्या में प्रथम मतदाता पहुँचे। उन्हें मतदान की चरणबद्ध प्रक्रिया का डेमो प्रदर्शन दिखाया गया मतदान केंद्र पर प्रवेश, पहचान सत्यापन, मतपत्र प्राप्त करना, गोपनीयता बनाए रखते हुए मतदान करना और मतपेटी में मत डालने तक की संपूर्ण प्रक्रिया को समझाया गया। स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी माला कुमारी ने बताया कि इपिक कार्ड के अलावा 12 अन्य मान्य पहचान पत्रों में से किसी एक के माध्यम से भी मतदान किया जा सकता है। युवा मतदाताओं ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह उनके लिए एक रोचक और प्रेरणादायक अनुभव रहा। उन्होंने कहा कि अब वे मतदान प्रक्रिया को समझ चुके हैं और 11 नवम्बर 2025 को मतदान में अवश्य भाग लेंगे। कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने सेल्फी प्वाइंट पर फोटो खिंचवाए और सोशल मीडिया पर साझा कर मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। डीएम अभिलाषा शर्मा ने कहा कि ऐसे डमी मतदान केंद्र युवाओं में मतदान के प्रति आत्मविश्वास और उत्साह बढ़ाने का माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि हर पात्र मतदाता मतदान के दिन अपने अधिकार का प्रयोग करे, ताकि लोकतंत्र और अधिक मजबूत बन सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News