पूर्णिया-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस जल्द चलेगी:रेल मंत्री ने ऑपरेशनल फिजिबिलीटी जांच के दिए निर्देश, मंत्री लेसी सिंह के मांग पत्र का दिया जवाब

Aug 8, 2025 - 00:30
 0  0
पूर्णिया-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस जल्द चलेगी:रेल मंत्री ने ऑपरेशनल फिजिबिलीटी जांच के दिए निर्देश, मंत्री लेसी सिंह के मांग पत्र का दिया जवाब
जोगबनी से पूर्णिया होते हुए वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने जाने की मांग जल्द ही पूरी हो सकती है। जोगबनी से पूर्णिया कोर्ट वाया सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर होते हुए पटना के लिए प्रस्तावित वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अधिकारियों को ऑपरेशनल फिजिबिलिटी जांच के निर्देश दिए हैं। केंद्रीय रेल मंत्री ने खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह की मांग पत्र का जवाब देते हुए पत्र भेजकर ये जानकारी दी है। मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन को शुरू किए जाने को लेकर मैंने रेल मंत्री को 19 फरवरी और फिर 30 जुलाई को पत्र लिखकर ये मांग की थी। 6 अगस्त को रेल मंत्री की ओर से प्राप्त पत्र में बताया गया कि संबंधित अधिकारियों को ऑपरेशनल फिजिबिलिटी की जांच का निर्देश दिया जा चुका है। रेल मंत्री का यह निर्णय लोकनीति का प्रतीक है मंत्री ने कहा कि यह निर्णय पूर्णिया, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज और खगड़िया जैसे जिलों की जनता के लिए सपनों के सच होने की पहली सीढ़ी है। मैं आज पूर्णिया समेत पुराने कोशी अंचल की जनता की ओर से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार प्रकट करती हूं। उन्होंने हमारे क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग को गंभीरता से लिया और उस पर उचित कार्रवाई भी की। रेल मंत्री का यह निर्णय लोकनीति का प्रतीक है। उन्होंने आमजनों को आश्वस्त किया है, कि जब तक ये ट्रेन पूर्णिया से होकर पटना तक पूरी रफ्तार से नहीं दौड़ती, तब तक मेरा संघर्ष मेरा प्रयास और मेरी आवाज़ जारी रहेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News