पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी:अररिया में किसानों ने देखा लाइव प्रसारण, बोले- सम्मान राशि से खेती में मिल रही राहत
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त शनिवार को जारी की गई। देशभर के 9.70 करोड़ किसानों के खातों में 20,500 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की गई। अररिया के कृषि विज्ञान केंद्र के सभा भवन में भी इसका लाइव प्रसारण किया गया। इस दौरान जिले भर के कई किसान इस कार्यक्रम में शामिल हुए। किसानों को सीधे आर्थिक सहायता मिली- वरिष्ठ वैज्ञानिक कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. संजीत कुमार, डॉ. राम नरेश, डॉ. सुमन कुमारी और डॉ. अफताब आलम ने दीप प्रज्वलन कर किया। डॉ. संजीत कुमार ने बताया कि, "इस योजना से किसानों को सीधी आर्थिक सहायता मिल रही है। जिन किसानों को अब तक योजना का लाभ नहीं मिला है, वे कृषि विभाग के पोर्टल पर आवेदन और पंजीकरण कर सकते हैं।" किसान बोले- सम्मान निधि से खेती में मिल रही मदद कार्यक्रम में शामिल किसानों ने बताया कि निधि की राशि उनके खातों में आ गई है। इन पैसों से उन्हें बीज, खाद और रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने में मदद मिली है। हालांकि, कुछ किसानों ने राशि बढ़ाने की मांग की, ताकि महंगाई के इस दौर में उन्हें अधिक राहत मिल सके। कार्यक्रम के दौरान किसानों को योजना के लाभ, आवेदन प्रक्रिया और आधुनिक कृषि तकनीकों के बारे में भी जानकारी दी गई। कृषि विज्ञान केंद्र अररिया लगातार इस तरह के जागरूकता और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करता रहा है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0