परबत्ता में घना कोहरा छाने से भीषण ठंड:जनजीवन प्रभावित, सड़कों पर कम दृश्यता; वाहन चालक हेडलाइट जलाकर गाड़ी चला रहे
खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड क्षेत्र इन दिनों भीषण ठंड और घने कोहरे की चपेट में है, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सुबह होते ही पूरे इलाके को कोहरे की मोटी चादर ढक लेती है, जिसके कारण दृश्यता काफी कम हो जाती है। वाहनों की रफ्तार धीमी घने कोहरे के कारण सड़कों पर आवागमन जोखिम भरा हो गया है और वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है। अगुवानी–परबत्ता, अगुवानी–भरतखंड, परबत्ता–कबेला और परबत्ता–सलारपुर जैसे प्रमुख मार्गों पर वाहन चालक हेडलाइट जलाकर अत्यधिक सावधानी से गाड़ी चला रहे हैं। दोपहिया वाहन चालकों और पैदल यात्रियों को आवागमन में विशेष कठिनाई हो रही है, कई स्थानों पर दृश्यता शून्य के करीब होने से दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है। लोग घरों में रहने को मजबूर ठंड और कोहरे का असर जनजीवन के हर पहलू पर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। स्कूल जाने वाले बच्चों, बाजार पहुंचने वाले ग्राहकों और दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों को समय पर घर से निकलने में परेशानी हो रही है। सुबह के समय अधिकांश लोग अपने घरों में ही रहने को मजबूर हैं। विशेष रूप से गरीब, बुजुर्ग और जरूरतमंद तबके को ठंड से बचाव के पर्याप्त साधन न होने के कारण अधिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। ठिठुरन में और वृद्धि होगी मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की चेतावनी जारी की है। पूर्वानुमान के अनुसार, न्यूनतम तापमान गिरकर 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इसके साथ ही, 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवाएं चलने की संभावना है, जिससे ठिठुरन में और वृद्धि होगी। अंचल कार्यालय की ओर से अलाव के लिए जलावन की व्यवस्था शुरू स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन भी सक्रिय हो गया है। अंचल कार्यालय की ओर से अलाव के लिए जलावन की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। सीएचसी परबत्ता, बस स्टैंड, टमटम स्टैंड, अगुवानी समेत कई प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं, ताकि लोगों को राहत मिल सके। नियमित रूप से अलाव की व्यवस्था बहाल इस संबंध में परबत्ता अंचलाधिकारी हरिनाथ राम ने बताया कि मानव बल की कमी के कारण अलाव व्यवस्था शुरू होने में थोड़ी देर हुई, लेकिन अब चिन्हित स्थानों पर नियमित रूप से अलाव की व्यवस्था बहाल रखी जाएगी। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक यात्रा से बचें और कोहरे के दौरान पूरी सावधानी बरतें।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0