मुंगेर के जमालपुर में शुक्रवार को एक 32 वर्षीय युवक ने ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली। घटना रेलवे क्वार्टर के पास की है। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के रिमोनिया गांव निवासी शालिग्राम यादव के रूप में हुई है। वह हाल ही में काम की तलाश में पत्नी के साथ मुंगेर आया था। जहर खाने की दी जानकारी, पत्नी ने समझा मजाक पत्नी किरण देवी के मुताबिक, शालिग्राम पिछले कुछ वर्षों से शराब और नशे का आदी था। उन्होंने बताया कि दोनों 10 दिन पहले ही जमालपुर आए थे और घरों में काम करके गुजारा कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक, दोपहर में शालिग्राम ने खुद अपनी पत्नी को बताया कि उसने ज़हर खा लिया है। लेकिन किरण देवी ने उसे मज़ाक समझकर नज़रअंदाज कर दिया। कुछ देर बाद उन्होंने देखा कि शालिग्राम सड़क किनारे बेसुध पड़ा है। जब पास जाकर देखा तो वह दम तोड़ चुका था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार, जांच जारी स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेजा। जमालपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पत्नी के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पीछे रह गए तीन मासूम बच्चे किरण देवी ने बताया कि, उनकी शादी 10 साल पहले हुई थी। उनके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। पति की मौत के बाद परिवार के सामने आर्थिक और सामाजिक संकट खड़ा हो गया है।