पटना हॉस्टल कांड: NEET छात्रा के लिए कांग्रेस का प्रदर्शन, चूड़ियां लेकर पहुंची महिला कार्यकर्ता ने कहा- सम्राट चौधरी को देंगे

Jan 19, 2026 - 18:30
 0  0
पटना हॉस्टल कांड: NEET छात्रा के लिए कांग्रेस का प्रदर्शन, चूड़ियां लेकर पहुंची महिला कार्यकर्ता ने कहा- सम्राट चौधरी को देंगे

Patna NEET Student Death: ‘ये चूड़ियां सम्राट चौधरी को देंगे. चूड़ी महिलाओं के शक्ति का प्रतीक है और सृष्टि रचती हैं. शंभू गर्ल्स हॉस्टल में जो हुआ, इसके जिम्मेदार सिर्फ एक शख्स हैं और वह हैं सम्राट चौधरी.’ यह बात कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता ने कहा. पटना में नीट की छात्रा के साथ दरिंदगी और मौत मामले में कांग्रेस ने जमकर प्रदर्शन किया. पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर खूब हंगामा हुआ.

महिला कार्यकर्ता ने सवाल किया खड़ा

कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, प्रभारी कृष्णा अल्लावरु के अलावा बाकी के नेता भी मौजूद रहे. इस प्रदर्शन में पहुंची एक महिला ने गृह मंत्री सम्राट चौधरी पर बड़ा हमला बोला. साथ ही सवाल खड़ा करते हुए कहा, मामले में स्पीडी ट्रायल कर क्यों नहीं फांसी की सजा दी गई? तुरंत एसआईटी का गठन क्यों नहीं किया गया? जब सभी सबूत मिट गए तब एसआईटी का गठन किया गया. सम्राट चौधरी ड्रामा कर रहे हैं. महिला हो या पुरुष, सजा सबको होनी चाहिए. बेटी की बेइज्जती बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

कृष्णा अल्लावरु ने क्या कहा?

कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा, सरकार ने एफआईआर को दबाया है. जनता के प्रेशर के बाद सरकार ने इस मामले में संज्ञान लिया है. एसआईटी बैठाने से आप पल्ला झाड़ नहीं सकते. उन्होंने मांग की कि बिहार की जनता को सुरक्षा दी जाए. यह सरकार की जिम्मेदारी है. इसके अलावा उन्होंने कई सवाल भी खड़े किए.

रोहिणी और पप्पू यादव ने भी सवाल किए खड़े

विपक्ष लगातार मामले में न्याय की मांग कर रहा है. इससे पहले रोहिणी आचार्य ने आज एक्स के जरिए पोस्ट शेयर कर लिखा था, पूछता है बिहार…कब होंगे आरोपी गिरफ्तार? इसके साथ ही पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने भी कई सवाल खड़े किए थे. उन्होंने डॉक्टर, हॉस्टल संचालक, पुलिस समेत कई लोगों को घेरे में लिया था.

Also Read: Bihar Bhumi: जमीन के दाखिल-खारिज में सुस्ती बरतने वालों पर भड़के विभाग के सचिव, सभी कलेक्टर को भेजा लेटर

The post पटना हॉस्टल कांड: NEET छात्रा के लिए कांग्रेस का प्रदर्शन, चूड़ियां लेकर पहुंची महिला कार्यकर्ता ने कहा- सम्राट चौधरी को देंगे appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief