नितिन नवीन 23 दिसंबर को पहुंचेंगे पटना, होगा रोड शो:राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर होगा भव्य स्वागत, एयरपोर्ट से राजवंशी नगर तक जाएंगे

Dec 19, 2025 - 14:30
 0  0
नितिन नवीन 23 दिसंबर को पहुंचेंगे पटना, होगा रोड शो:राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर होगा भव्य स्वागत, एयरपोर्ट से राजवंशी नगर तक जाएंगे
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने आज भाजपा कार्यालय में पीसी की। उन्होंने जानकारी दी कि बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन आगामी 23 दिसंबर को पटना दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरे को लेकर पार्टी संगठन और कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। संजय सरावगी ने बताया कि नितिन नवीन दोपहर 12:30 बजे पटना हवाई अड्डा पहुंचेंगे, जहां पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। एयरपोर्ट से राजवंशी नगर तक होगा रोड शो प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार, पटना पहुंचते ही नितिन नवीन का विशाल रोड शो आयोजित किया जाएगा। यह रोड शो पटना एयरपोर्ट से शुरू होकर बेली रोड होते हुए राजवंशी नगर स्थित हनुमान मंदिर तक जाएगा। इस दौरान नितिन नवीन हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और प्रदेश की सुख-समृद्धि तथा संगठन की मजबूती के लिए प्रार्थना करेंगे। रोड शो के दौरान बेली रोड के विभिन्न स्थानों पर पार्टी कार्यकर्ता, सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों द्वारा जगह-जगह स्वागत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए पूरे मार्ग को सजाया जाएगा और भाजपा के झंडों, बैनरों और पोस्टरों से शहर को भव्य रूप दिया जाएगा। मिलर ग्राउंड में होगा विशाल अभिनंदन समारोह संजय सरावगी ने आगे बताया कि पटना प्रवास के दौरान नितिन नवीन के सम्मान में मिलर स्कूल ग्राउंड में एक विशाल अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बीजेपी के वरिष्ठ नेता, जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे। समारोह के माध्यम से नितिन नवीन का स्वागत करने के साथ-साथ पार्टी की आगामी रणनीति और संगठनात्मक मजबूती को लेकर भी संदेश दिया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि पटना का यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा और बीजेपी की ताकत और एकजुटता को मजबूती से प्रदर्शित करेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News