नामांकन रद्द होने के बाद फूट-फूटकर रो पड़ीं RJD उम्मीदवार श्वेता सुमन, देखें Viral Video

Oct 22, 2025 - 16:30
 0  0
नामांकन रद्द होने के बाद फूट-फूटकर रो पड़ीं RJD उम्मीदवार श्वेता सुमन, देखें Viral Video
अभिनव कुमार सिंह/कैमूर. बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया सीट से राजद (RJD) उम्मीदवार श्वेता सुमन का नामांकन रद्द कर दिया गया है. श्वेता सुमन ने आरोप लगाया है कि उनका नामांकन जानबूझकर खारिज किया गया है. उन्होंने कहा कि वह इस फैसले के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराएंगी. नामांकन रद्द होने के बाद आरजेडी उम्मीदवार श्वेता सुमन फूट-फूट कर रो पड़ीं. उन्होंने कहा कि भाजपा को उनसे डर लग रहा था, इसलिए उनका नामांकन रद्द करा दिया गया. श्वेता सुमन ने आरोप लगाया कि यह फैसला राजनीतिक दबाव में लिया गया है. उन्होंने कहा कि वह इस अन्याय के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत करेंगी. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आरजेडी उम्मीदवार श्वेता सुमन के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी. भाजपा का आरोप है कि श्वेता सुमन ने 2020 के विधानसभा चुनाव में अपने नामांकन पत्र में स्थायी पता उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले का बताया था. लेकिन 2025 के इस चुनाव में उन्होंने खुद को बिहार की निवासी बताते हुए नामांकन दाखिल किया है. भाजपा नेताओं का कहना है कि दो अलग-अलग चुनावों में अलग पता बताना गलत जानकारी देना है, जो चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है. इसलिए उनके नामांकन को रद्द करने की मांग की गई थी.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News