नवोदय विद्यालय में मॉडल यूथ ग्राम सभा

Nov 24, 2025 - 22:30
 0  0
नवोदय विद्यालय में मॉडल यूथ ग्राम सभा

शेखपुरा. जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में सोमवार को मॉडल यूथ ग्राम सभा का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में नगर परिषद शेखपुरा की अध्यक्ष रश्मि कुमारी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुईं. इसके साथ ही मेंहुस पंचायत के मुखिया जयराम सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे. नवोदय विद्यालय के प्राचार्य विनय कुमार ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं, शासन और पंचायती राज व्यवस्था के बारे में समझाना और उन्हें व्यावहारिक भागीदारी का अनुभव देना है. इस आयोजन में छात्रों ने ग्राम सभा के विभिन्न पदाधिकारियों की भूमिका निभाई, जिसमें मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत सचिव और अन्य कर्मचारी शामिल थे. इस मौके पर ग्राम सभा के आयोजन के पूर्व ग्रामीणों के बीच ढोलहा पिटवाकर ग्रामीणों को जानकारी देने. उसके बाद आयोजित ग्राम सभा में शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता जैसे स्थानीय मुद्दों पर खुलकर चर्चा की गई. कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में जागरूकता पैदा करना और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाना है. राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में भाग लेने का मिलेगा मौका

नवोदय विद्यालय में मॉडल यूथ ग्राम सभा में भाग ले रहे छात्र –छात्राओं का चयन क्लस्टर स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता के लिए चयनित किया जायगा. क्लस्टर पर चयनित बच्चों को रिजीनल स्टर के प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा. इसमें बेहतर स्पीच रखने वाले छात्र –छात्राओं का चयन राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले युवा ग्राम सभा के लिए किया जायगा. इसमें चयनित युवा युवा संसद में अपनी बात रख सकेंगे. प्रतियोगिता में शामिल युवाओं को पुरस्कृत करने के साथ ही प्रशस्ति पत्र भी दिया जायगा.

बड़ी संख्यां में छात्र –छात्राओं ने देखा यूथ ग्राम सभा

इस अवसर पर बड़ी संख्यां में नवोदय विद्यालय के छात्र –छात्राओं ने यूथ ग्राम सभा के माध्यम से पंचायतों में संचालित होने वाले प्रक्रिया के कार्यों को देखा और ग्राम सभा में होने वाले लोकतांत्रिक प्रक्रिया को समझा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post नवोदय विद्यालय में मॉडल यूथ ग्राम सभा appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief