ट्रंप के टैरिफ फैसले पर पटना में बीजेपी का विरोध:पोस्टर जारी कर कहा- टैरिफ से डरेगा नहीं, मोदी रुकेगा नहीं, PM को दिखाया पुष्पा स्टाइल में
बिहार की राजधानी पटना में भारतीय जनता पार्टी द्वारा डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ पोस्टर जारी कर विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदेश कार्य समिति सदस्य कृष्णा सिंह कल्लू ने अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 25% टैरिफ के विरोध में जमकर हमला बोला। उन्होंने पटना के इनकम टैक्स गोलंबर के पास एक पोस्टर जारी किया है जिसको लोकप्रिय फिल्म "पुष्पा" की शैली में तैयार किया गया है, जिसमें संदेश दिया गया है "टैरिफ से डरेगा नहीं, मोदी रुकेगा नहीं, भारत झुकेगा नहीं"। इस पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिल्म पुष्पा के अभिनेता के रूप में दिखाया गया है। पुष्पा फिल्म के झुकेगा नहीं स्टेप को करते दिख रहे हैं। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सिर पकड़ते हुए दर्शाया गया है। कहा- ट्रंप ने भारत के पीठ पर भोंका छुड़ा इस दौरान कृष्णा सिंह कल्लू ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के पीठ में छुरा घोंपने जैसा काम किया है। 25 प्रतिशत का जो टैरिफ भारत पर लगाया गया है, वह न केवल अनुचित है, बल्कि मित्र राष्ट्रों के बीच व्यापारिक संतुलन के मूल सिद्धांतों के भी खिलाफ है। यह भारत की गरिमा के खिलाफ सीधा हमला है। उन्होंने पीठ में छुड़ा भोंकने का काम किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुराने भाषण का हवाला देते हुए कहा कि गांधी मैदान, पटना की ऐतिहासिक धरती पर प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट रूप से कहा था कि ‘सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा।’ और जब तक मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं, भारत न तो टूटेगा और न ही झुकेगा।"
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0