टाटानगर–बक्सर एक्सप्रेस पर पथराव, बी-1 बोगी का टूटा शीशा

Jan 22, 2026 - 00:30
 0  0
टाटानगर–बक्सर एक्सप्रेस पर पथराव, बी-1 बोगी का टूटा शीशा

झाझा . झाझा- जसीडीह मुख्य रेलवेखंड के घोरपारण- सिमुलतला के बीच बुधवार को टाटा -बक्सर एक्सप्रेस के बी-1 बोगी में शरारती तत्वों ने पथराव कर दिया. इस कारण बोगी के सीट नंबर 25 के पास का शीशा टूट गया. घटना की सूचना राजकीय रेल पुलिस व आरपीएफ को मिलते ही छानबीन शुरू कर दी है. इस घटना में किसी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है. हालांकि अचानक हुई घटना से यात्रियों में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घटना के तुरंत बाद यात्रियों ने जीआरपी व रेल सुरक्षा बल को इसकी सूचना दी. ट्रेन के झाझा स्टेशन पहुंचने पर जीआरपी थानाध्यक्ष बृंद कुमार व आरपीएफ के उप निरीक्षक मुकेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच शुरू की. इस दौरान उन्होंने प्रभावित बोगी का निरीक्षण किया और यात्रियों से घटना के संबंध में जानकारी ली. यात्रियों ने बताया कि घोरपारण स्टेशन के पास अचानक पत्थर आकर खिड़की से टकराया और खिड़की का शीशा टूट गया. आरपीएफ के उप निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि पथराव की यह घटना गंभीर है. इसकी जांच की जा रही है. साथ ही दोषियों की पहचान कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. जबकि जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि यह पथराव शरारतीतत्वों द्वारा भी किया जा सकता है. मामले की छानबीन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post टाटानगर–बक्सर एक्सप्रेस पर पथराव, बी-1 बोगी का टूटा शीशा appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief