कोहरे के कारण रेलवे तालाब में गिरा पिकअप:शीशा तोड़कर चालक-उपचालक ने बचाई जान, रांची से पूर्णिया जा रहे थे शकरकंद लादकर

Dec 19, 2025 - 14:30
 0  0
कोहरे के कारण रेलवे तालाब में गिरा पिकअप:शीशा तोड़कर चालक-उपचालक ने बचाई जान, रांची से पूर्णिया जा रहे थे शकरकंद लादकर
जमुई के सिमुलतला थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह घने कोहरे के कारण एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। रांची से पूर्णिया जा रहा शकरकंद लदा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से फिसलकर रेलवे तालाब में जा गिरा। हादसे के दौरान पिकअप चालक बिट्टू चौधरी और उपचालक अनूपु उरांव वाहन के अंदर फंस गए थे। तालाब में गिरते ही वाहन में पानी भरने लगा, लेकिन दोनों ने सूझबूझ दिखाते हुए शीशा तोड़कर अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई। चालक बिट्टू चौधरी के अनुसार, सुबह घना कोहरा होने के कारण सड़क स्पष्ट दिखाई नहीं दे रही थी, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गया और सीधे तालाब में जा गिरा। घटना की सूचना मिलते ही सिमुलतला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की मौजूदगी में स्थानीय लोगों की मदद से पिकअप वाहन को तालाब से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। चालक को आर्थिक नुकसान होने की आशंका बताया गया है कि वाहन में लदा अधिकांश शकरकंद पानी में भीग गया है, जिससे चालक को आर्थिक नुकसान होने की आशंका है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वाहन निकालने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद क्षेत्र में कोहरे के दौरान वाहन चालकों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News