आसनसोल में SIR पर बवाल, तृणमूल कार्यकर्ताओं ने लोगों के फॉर्म-7 छीनकर फाड़े-जलाये, बीजेपी का जोरदार प्रदर्शन

Jan 19, 2026 - 18:30
 0  0
आसनसोल में SIR पर बवाल, तृणमूल कार्यकर्ताओं ने लोगों के फॉर्म-7 छीनकर फाड़े-जलाये, बीजेपी का जोरदार प्रदर्शन

Asansol News| आसनसोल, राम कुमार : पश्चिम बंगाल में जारी वोटर लिस्ट स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) का विवाद जारी है. ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर आरोप है कि आसनसोल में वह लोगों को एसआईआर में संशोधन के लिए जमा किये जाने वाले फॉर्म-7 जमा नहीं करने दे रही है. आसनसोल में एसडीओ कार्यालय के बाहर सोमवार को इसकी वजह से जमकर बवाल हुआ. भाजपा कार्यकर्ताओं ने तृणमूल कांग्रेस और आसनसोल-दुर्गापुर के असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

आसनसोल में फॉर्म-7 पर भिड़े भाजपा-तृणमूल कार्यकर्ता

तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये. भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल का आरोप है कि हमले में उनके कार्यकर्ता का सिर फूट गया है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिस गाड़ी में फॉर्म-7 रखे थे, उसे जब्त कर लिया गया है. भाजपा के एक कार्यकर्ता को डिटेल कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि वे धरना दे रहीं हैं. उनकी डिमांड है कि भाजपा कार्यकर्ता को छोड़ा जाये. कार को छोड़ा जाये. लोगों के फॉर्म-7 जमा लिये जायें.

फॉर्म-7 जमा नहीं करने दे रहे टीएमसी वाले – प्रशांत चक्रवर्ती

आसनसोल के भाजपा के डिस्ट्रिक्ट वाइस प्रेसिडेंट और भाजपा की ओर से एसआईआर के लिए नियुक्त डिस्ट्रिक्ट चीफ प्रशांत चक्रवर्ती ने कहा कि चुनाव आयोग ने लोगों को अपनी आपत्तियां दर्ज कराने की छूट दी है. प्रशासन को निर्देश है कि वे फॉर्म लें और उसमें जरूरी संशोधन करें, लेकिन तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता लोगों को फॉर्म-7 जमा करने से रोक रहे हैं.

Asansol News BJP Protest TMC SIR Form Torn Burnt Bengal Election 2026 News
टीएमसी कार्यकर्ताओं के हमले में टूटी कार की विंडशील्ड दिखाते भाजपा कार्यकर्ता. फोटो : राम कुमार

भाजपा का आरोप- टीएमसी कार्यकर्ताओं ने फॉर्म-7 फाड़े, जलाये

उन्होंने बताया कि एसडीएम कार्यालय के बाहर फॉर्म-7 जमा करने के लिए आये लोगों के हाथों से फॉर्म छीनकर तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उसे फाड़ डाला. फॉर्म को जला भी दिया. इसके बाद भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर विवाद हुआ. मारपीट की नौबत आ गयी. कई महिलाओं के साथ भी मारपीट हुई. सूचना पाकर आसनसोल साउथ थाना की पुलिस पहुंची.

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सीपी फाड़ी पुलिस लाइन के पास धरने पर बैठीं विधायक अग्निमित्रा पाल

पुलिस के आने के बाद भी दोनों राजनीतिक दलों का विवाद खत्म नहीं हुआ. पुलिस के साथ भी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं की धक्का-मुक्की हुई. भाजपा की वरिष्ठ नेता और आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल अपने समर्थकों के साथ सीपी फाड़ी पुलिस लाइन के पास धरने पर बैठ गयीं. उनकी मांग है कि लोगों को अपनी आपत्ति दर्ज कराने से रोकने वाले टीएमसी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई हो.

Asansol News BJP Protest
सड़क पर टायर जलाकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन. फोटो : लाल बाबू

प्रोटेस्ट वाली जगह पर पुलिस बल को किया गया तैनात

भाजपा की स्टेट कमेटी के मेंबर कृष्णेंदु मुखर्जी, आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल, आसनसोल डिस्ट्रिक्ट के वाइस प्रेसिडेंट प्रशांत चक्रवर्ती समेत तमाम नेता और कार्यकर्ता धरना पर बैठे हैं और विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं. प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेताओं के साथ वार्ता चल रही है. जहां प्रोटेस्ट चल रहा है, वहां पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया है.

आसनसोल में हैं 3 एआरओ ऑफिस

भाजपा नेता प्रशांत चक्रवर्ती ने कहा है कि उनकी पार्टी इस संबंध में चुनाव आयोग में अपना कंप्लेन रजिस्टर करेगी. उन्होंने कहा कि आसनसोल में 3 एआरओ ऑफिस हैं. आसनसोल साउथ, आसनसोल नॉर्थ और कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के लोग यहां अपनी आपत्तियां दर्ज करवा सकते हैं. लोग फॉर्म-7 जमा करने आये, लेकिन आसनसोल के मेयर, डिप्टी मेयर और एमएमआईसी के सामने टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने फॉर्म-7 को न केवल फाड़ा, बल्कि उसे जला भी दिया.

इसे भी पढ़ें

नेताजी के वंशज चंद्र कुमार बोस को SIR हियरिंग का नोटिस, TMC ने कहा- ‍BJP की बदले की कार्रवाई?

बंगाल चुनाव 2026 के पहले एसआईआर सुनवाई से बढ़ी बेचैनी, अमर्त्य सेन के बाद जादवपुर यूनिवर्सिटी के वीसी तलब

बंगाल के पूर्व सांसद टूटू बोस और उनके बेटे शृंजय बोस को चुनाव आयोग ने किया तलब, टीएमसी ने बोला हमला

ममता बनर्जी का दावा- बंगाल में एसआईआर ने ले ली 84 जानें, 54 लाख वोटर को नहीं मिला पक्ष रखने का मौका

The post आसनसोल में SIR पर बवाल, तृणमूल कार्यकर्ताओं ने लोगों के फॉर्म-7 छीनकर फाड़े-जलाये, बीजेपी का जोरदार प्रदर्शन appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief