Video : सामने पड़ी थी प्रेमी की लाश, खुद को रोक न सकी प्रेमिका, कर ली लाश से शादी

Dec 2, 2025 - 12:30
 0  0
Video : सामने पड़ी थी प्रेमी की लाश, खुद को रोक न सकी प्रेमिका, कर ली लाश से शादी

Video : महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में 21 वर्षीय आंचल मामिडवार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने प्रेमी के शव के साथ शादी करती दिख रही है. आरोप है कि उसके पिता और दो भाइयों ने उसके प्रेमी की हत्या कर दी. युवती ने अपने परिजनों को सख्त सजा देने और फांसी तक की मांग की है.

हिमेश ने सक्षम पर गोली चला दी

पुलिस के अनुसार, आंचल का 20 साल का प्रेमी सक्षम ताटे गुरुवार शाम पुराने गंज क्षेत्र में अपने दोस्तों के साथ खड़ा था, तभी उसके और आंचल के भाई हिमेश मामिडवार के बीच झगड़ा हो गया. न्यूज एजेंसी पीटीआई से एक अधिकारी ने बताया कि हिमेश ने सक्षम पर कथित तौर पर गोली चलाई जो उसकी पसलियों के आर-पार निकल गई, इसके बाद उसने उसके सिर पर टाइल से वार किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

शव से ‘‘विवाह’’ कर लिया आंचल ने

अधिकारी ने बताया कि घटना के कुछ ही देर बाद हिमेश, उसका 25 साल का भाई साहिल और पिता गजानन मामिडवार को गिरफ्तार कर लिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शुक्रवार शाम जब सक्षम के अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी, तभी आंचल वहां पहुंची. उन्होंने बताया कि आंचल ने सक्षम के शव से ‘‘विवाह’’ कर लिया और दावा किया कि इससे उनका प्रेम ‘‘अमर’’ हो जाएगा.

मैं न्याय चाहती हूं : आंचल

आंचल ने बाद में पत्रकारों से बातचीत में सक्षम की हत्या के आरोपियों अपने पिता और भाइयों को फांसी दिए जाने की भी मांग की. आंचल ने कहा कि मैं पिछले तीन साल से सक्षम से प्रेम करती थी लेकिन जाति अलग होने के कारण मेरे पिता हमारे रिश्ते के खिलाफ थे. मेरा परिवार अक्सर सक्षम को जान से मारने की धमकी देता था और अब मेरे पिता एवं भाइयों हिमेश और साहिल ने उसे मार डाला. मैं न्याय चाहती हूं. मैं चाहती हूं कि आरोपियों को फांसी दी जाए. उसने कहा कि अब उसका सक्षम के घर में ही रहने का इरादा है.

thumb 002 32
प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को

The post Video : सामने पड़ी थी प्रेमी की लाश, खुद को रोक न सकी प्रेमिका, कर ली लाश से शादी appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief