VIDEO: शुभमन गिल ने कहा कि जैसा इंग्लैंड करेगा वैसा भरेगा हम तैयार है

Jul 31, 2025 - 19:30
 0  0
VIDEO: शुभमन गिल ने कहा कि जैसा इंग्लैंड करेगा वैसा भरेगा हम तैयार है
ओवल. मैदान पर गंभीर और फोर्टिस के बीच कहानी रोज नया मोड़ ले रही है. बुधवार को भी दोनों के बीच तनातनी देखने को मिली. , भारतीय गेंदबाज नेट्स में अपना रन-अप मार्क सेट कर रहे थे. इस बारे में भारत के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक भी बड़ा बयान देकर कह चुके हैं कि यह बहस पिच क्यूरेटर के कारण ही शुरू हुई थी. दरअसल जब भारतीय सपोर्ट स्टाफ पिच को नजदीक से देखने जा रहा था, तभी क्यूरेटर चिल्ला पड़े कि पिच के करीब नहीं जाना है. वैसे पिछला मुकाबला जुलाई 2023 में भारत ने ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल खेला था. हालांकि, इस खिताबी मुकाबले में भारत को 209 रन से हार झेलनी पड़ी और एक और निराशाजनक रिकॉर्ड ओवल में जुड़ गया. हालांकि 2021 में भारत ने ओवल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 157 रन से मात दी. यह जीत टीम इंडिया के लिए इस मैदान पर अब तक की सबसे बड़ी जीत थी. उस मुकाबले में गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया था, जिसने भारत के आत्मविश्वास को नई ऊर्जा दी.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News