Video: रक्षाबंधन पर राजद ने बिहार की बहनों की तरफ से गाना लांच किया, तेजस्वी की खास अपील

Aug 9, 2025 - 17:30
 0  0
Video: रक्षाबंधन पर राजद ने बिहार की बहनों की तरफ से गाना लांच किया, तेजस्वी की खास अपील
पटना/रवि एस नारायण. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने रक्षाबंधन के मौके पर एक भावनात्मक कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया. बिहार की बेटियां तोड़ेंगी, बीस साल के विनाश की बेड़ियाँ, गीत के बोल के माध्यम से राजद ने बिहार में बदलाव का आह्वान करते हुए सार्वजनिक किया है. इसमें तेजस्वी यादव को बिहार का बेटा बताते हुए महिलाओं से एक राखी और एक वोट की अपील की गई है. गीत में कहा गया, क़सम बिहार की, अबकी ये सरकार बदलेंगे, सपने साकार करने वाले तेजस्वी भैया को लाकर दम लेंगे. गीत में बिहार की समस्याओं जैसे बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और पलायन पर ध्यान दिया गया है. इसके साथ ही महागठबंधन की योजनाओं का जिक्र है. जानकार कहते हैं कि यह गाना राजद की रणनीति का हिस्सा है जो महिलाओं और युवाओं को जोड़ने पर केंद्रित है. बता दें कि तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर गीत साझा कर बहनों से समर्थन मांगा है. यह कैंपेन सॉन्ग सियासी माहौल को और गर्माने की कोशिश है.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News