VIDEO: रोहित-विराट पर बदल गए गौतम गंभीर के खास बैटिंग कोच के सुर सुनिए

Jan 14, 2026 - 02:30
 0  0
VIDEO: रोहित-विराट पर बदल गए गौतम गंभीर के खास बैटिंग कोच के सुर सुनिए
नई दिल्ली. भारत के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने मंगलवार को कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा अगले साल होने वाले विश्व कप की तैयारी समेत भारत की दीर्घकालिन वनडे रणनीति बनाने में सक्रिय रूप से शामिल है. कोटक ने कहा कि दोनों सुपरस्टार बल्लेबाज मुख्य कोच गौतम गंभीर समेत टीम प्रबंधन के साथ जुड़े हुए हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे से पूर्व कहा वे रणनीति बनाते हैं अब चूंकि वे एक ही प्रारूप खेल रहे हैं तो वे चाहते कि भारत सारे मैच जीते . उन्होंने कहा दोनों के पास इतना अनुभव है कि वे बाकी खिलाड़ियों के साथ विचार साझा करते हैं और चर्चा करते हैं. वे गौतम के साथ वनडे प्रारूप पर बात करते हैं और दक्षिण अफ्रीका में होने वाले विश्व कप के लिये हमारी रणनीति पर भी. कोटक ने कहा ,‘‘ अधिकांश समय मैं वहां होता हूं और अगर मैं सुन रहा हूं तो वे अपना अनुभव साझा करते हैं . मैं उन्हें हमेशा बात करते हुए देखता हूं . सोशल मीडिया पर आप काफी चीजें ऐसी देखते हैं तो मैं देखने से बचता हूं . मैं जहां से देखता हूं, वहां बहुत कुछ सकारात्मक है .बदोनी को टीम में शामिल करने पर कई विशेषज्ञों और प्रशंसकों ने मुख्य कोच गौतम गंभीर पर सवाल खड़े किए थे. बदोनी का विजय हजारे ट्रॉफी में प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा और उन्होंने पांच मैचों में 16 रन बनाए. हालांकि, दिल्ली के लिए खेलते हुए उन्होंने रेलवे के खिलाफ गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया था और तीन विकेट झटके थे. कोटक ने कहा कि भारत पांच गेंदबाजों के संयोजन के साथ मैदान में उतरने का जोखिम नहीं उठा सकता. उन्होंने बताया कि एक गेंदबाज के चोटिल होने से टीम के पास विकल्पों की कमी हो जाएगी और मैच के दौरान नुकसान की भरपाई करना मुश्किल हो जाएगा.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News