VIDEO: बॉलिंग कोच मोर्नी मॉर्कल को मैच से पहले ऐसा बयान देने से बचना चाहिए

Jan 28, 2026 - 20:30
 0  0
VIDEO: बॉलिंग कोच मोर्नी मॉर्कल को मैच से पहले ऐसा बयान देने से बचना चाहिए
नई दिल्ली. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ मैच से अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत करेगी और उससे पहले टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने ऑलराउंडर खिलाड़ियों के बल्ले और गेंद दोनों से बेहतर प्रदर्शन करने को लेकर अपनी बात कही है. उन्होंने जोर देकर कहा है कि ऑलराउंडर खिलाड़िटों को अपने दोनों क्षेत्रों में अधिक मेहनत करने की जरूरत है, ताकि टीम को सफलता मिल सके. बता दें, एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है. इस बार टूर्नामेंट का आयोजन दुबई और अबू धाबी में खेला जाएगा. एशिया कप के लिए सेलेक्टर्स ने जिस टीम का चयन किया है उसमें तीन ऑल-राउंडर हैं - हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल. मोर्कल ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा,मेरे लिए, शिवम को एक ऐसे व्यक्ति के रूप में देखना हमेशा महत्वपूर्ण होता है जो चार ओवर गेंदबाजी कर सकता है. मैं हमेशा ऑलराउंडरों या उनके खिलाड़ियों को दोनों कौशल पर कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित कर रहा हूं. कभी-कभी लोग अभ्यास में थोड़ा शरारती हो सकते हैं या सिर्फ एक पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं. यहां इस माहौल में हम कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. जरूरत पड़ने पर हमें उस दिन, हमारे लिए काम करने के लिए किसी की आवश्यकता होगी.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News