Smart City Project: मुजफ्फरपुर के इस रूट पर 15 जनवरी तक नहीं चलेंगी गाड़ियां, जानिये क्या है पूरा मामला

Dec 14, 2025 - 12:30
 0  0
Smart City Project: मुजफ्फरपुर के इस रूट पर 15 जनवरी तक नहीं चलेंगी गाड़ियां, जानिये क्या है पूरा मामला

Smart City Project: मुजफ्फरपुर जिले में शहरी इलाके में चल रहे अंडरग्राउंड सीवरेज सिस्टम और स्टॉर्म वॉटर ड्रेन निर्माण कार्य में तेजी ला दी गई है. इसे लेकर एक बार फिर मेहंदी हसन से किला चौक रोड को एक महीने के लिए बंद कर दिया गया है. इस रूट पर गाड़ियों के आने-जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. मेहंदी हसन चौक से किला चौक (ब्रहमपुरा) तक की सड़क को 12 दिसंबर 2025 को ही बंद कर दिया गया जो कि 15 जनवरी 2026 तक जारी रहेगा.

नगर आयुक्त ने लोगों से क्या की अपील?

जानकारी के मुताबिक, यह बंदी इसलिए आवश्यक है ताकि इस इलाके में अंडरग्राउंड सीवरेज नेटवर्क, एसबीआर-एसटीपी कनेक्शन और स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम का विकास तेजी से पूरा किया जा सके. जो जल-जमाव रोकने और शहर की स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. इसके साथ ही नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने लोगों से सहयोग की अपील भी की है.

नगर आयुक्त ने और क्या कुछ कहा?

नगर आयुक्त ने कहा कि निर्माण कार्य अस्थायी रूप से असुविधा देता है, लेकिन इसके परिणाम काफी लंबे समय तक सुविधा और बेहतर शहरी सेवाएं प्रदान करेंगे. ऐसे में लोग वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और काम को पूरा करने में सहयोग दें. मालूम हो, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिये कई तरह के काम किये जा रहे हैं. ऐसे में अंडरग्राउंड सीवरेज सिस्टम का काम तेजी से हो रहा है.

शहर के लोग इन वैकल्पिक रूट का कर सकते हैं इस्तेमाल

वैकल्पिक रूट को लेकर बताया गया कि शहरवासी मेहंदी हसन चौक की जगह सीधे मरीन ड्राइव रोड होते हुए कर्बला चौक पहुंच सकते हैं. जबकि दूसरी दिशा में जाने वाली गाड़ियां संगम चौक से लक्ष्मी चौक रूट का उपयोग कर सकती हैं. इस दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए नगर निगम ने ट्रैफिक पुलिस, बिजली, बीएसएनएल और अन्य संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं.

Also Read: Bihar News: बिहार में ठेकेदारों पर गिर सकती है गाज, सड़क निर्माण की जिम्मेदारी तय होने के बाद मिली ये गलती तो होगा एक्शन

The post Smart City Project: मुजफ्फरपुर के इस रूट पर 15 जनवरी तक नहीं चलेंगी गाड़ियां, जानिये क्या है पूरा मामला appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief