Siwan: ज्वेलर्स और बर्तन की दुकान में लूट, हथियार लेकर घुसे अपराधियों ने की फायरिंग
अरविंद सिंह/सिवान/ बिहार: सीवान में बदमाशों ने हथियार के बल पर ज्वैलरी दुकान में लूट की है. बदमाशों ने करीब 18 लाख रुपए की सोने और चांदी की लूट की है. पांच बाइक पर सवार नकाबपोश बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. वहीं हवाई फायरिंग करते हुए बदमाश लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.
अपराधियों ने की हवाई फायरिंग
घटना बसंतपुर थाना क्षेत्र के खोरीपाकर बाजार की है. बताया जा रहा है कि पांच बाइक पर सवार हो कर नकाबपोश बदमाश आए और दुकान में घुस कर हथियार के बल पर लूटपाट की. जब दुकानदार ने लूट का विरोध किया तो हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए.
18 लाख रुपए की हुई लूट
दुकानदार की माने तो करीब 18 लाख रुपए के सोने चांदी के गहने की लूट हुई है. लूट के बाद बदमाश बाइकों पर फरार हो गए. सूचना मिलते ही महाराजगंज डीएसपी अमन कुमार समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
The post Siwan: ज्वेलर्स और बर्तन की दुकान में लूट, हथियार लेकर घुसे अपराधियों ने की फायरिंग appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0