Jehanabad : आशा व एएनएम को दी गयी पोषण व टीकाकरण की जानकारी
जहानाबाद नगर. अमैन पंचायत में अन्नप्राशन दिवस का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया, जिसमें पंचायत मुखिया, आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता एवं एएनएम ने सक्रिय रूप से भाग लिया. कार्यक्रम में पिरामिल फाउंडेशन के जिला प्रबंधक, कार्यक्रम प्रबंधक तथा कार्यक्रम नेता की भी उपस्थिति रही. आयोजन का मुख्य उद्देश्य शिशुओं और माताओं के स्वास्थ्य, पोषण एवं देखभाल को लेकर समुदाय को जागरूक करना रहा. कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों द्वारा छह माह की आयु पूरी करने वाले बच्चों को मां के दूध के साथ ठोस आहार देना शुरू करने की आवश्यकता और उसके लाभों पर विस्तार से जानकारी दी गयी. बताया गया कि सही समय पर पूरक आहार शुरू करने से बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में मदद मिलती है तथा कुपोषण की समस्या से बचाव होता है. इसके साथ ही बच्चों को विभिन्न गंभीर बीमारियों से सुरक्षित रखने के लिए नियमित टीकाकरण के महत्व पर भी जोर दिया गया. कार्यक्रम में परिवार नियोजन के महत्व और उसके विभिन्न तरीकों की जानकारी दी गयी. वक्ताओं ने कहा कि सीमित एवं स्वस्थ परिवार से न केवल माताओं का स्वास्थ्य बेहतर रहता है, बल्कि बच्चों के भविष्य को भी सुरक्षित किया जा सकता है. इस दौरान समुदाय में स्वास्थ्य और पोषण के प्रति जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर भी चर्चा की गयी. आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका को रेखांकित करते हुए बताया गया कि वे घर-घर जाकर स्वास्थ्य सेवाओं, पोषण और सरकारी योजनाओं की जानकारी देती हैं. वहीं एएनएम गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं एवं बच्चों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करती हैं. पिरामिल फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा गया कि फाउंडेशन समुदाय तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Jehanabad : आशा व एएनएम को दी गयी पोषण व टीकाकरण की जानकारी appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0