Jehanabad News : प्याज की खेती को बढ़ावा देने के लिए मिलेगा अनुदानित बीज
अरवल. राज्य सरकार प्याज और मसाले की खेती करने वाले किसानों को बढ़ावा दे रही है. किसानों को उनकी आय बढ़ाने के लिए सरकार अनुदानित दर पर बीज उपलब्ध करवा रही है. खास बात यह है कि उद्यान विभाग रबी मौसम में प्याज की खेती करने वाले किसानों को प्रति हेक्टेयर 10 किलो बीज अनुदानित दर पर उपलब्ध करवा रहा है. एक किलो बीज की कीमत 300 रुपये तय की गयी है, जिसमें 75 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. किसान अधिकतम पांच एकड़ (दो हेक्टेयर) के लिए आवेदन कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. इस वित्तीय वर्ष में जिले को 20 हेक्टेयर क्षेत्र में प्याज की खेती का लक्ष्य दिया गया था, जिसके तहत विभाग ने पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों के आधार पर 197 किलो बीज वितरित किया है. उद्यान विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य किसानों को प्याज की खेती में बढ़ावा देना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है. किसानों को दी जा रही यह अनुदानित दर पर बीज की सुविधा उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.
20 हेक्टेयर में होगी प्याज की खेती
रबी मौसम में 20 हेक्टेयर में प्याज की खेती का लक्ष्य रखा गया है. यानी किसानों को अनुदानित दर पर 200 किलो बीज दिया जायेगा. योजना का लाभ किसानों को पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर दिया जा रहा.
मसाले की खेती कर किसान उठा सकते हैं लाभ
प्याज के अलावा उद्यान विभाग धनिया, मेथी और हरा मटर का बीज भी वितरण कर रहा है. जिला उद्यान पदाधिकारी राहुल रंजन ने बताया कि जिले में किसान मसाले की खेती कर अपनी आय को बढ़ा सकते हैं. सरकार ने धनिया की खेती के लिए 15 हेक्टेयर, मेथी के लिए 10 हेक्टेयर आजवाइन के लिए पांच हेक्टेयर, हरा मटर के लिए 20 हेक्टेयर का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसके लिए अनुदानित दर पर बीज उद्यान से मिल रहा है. पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर किसानों को बीज दिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Jehanabad News : प्याज की खेती को बढ़ावा देने के लिए मिलेगा अनुदानित बीज appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0