Jagriti Thakur: दादाजी का खून दौड़ता है मेरी रगों में… अब डॉक्टर पोती बनना चाहती हैं MLA

Oct 10, 2025 - 20:30
 0  0
Jagriti Thakur: दादाजी का खून दौड़ता है मेरी रगों में… अब डॉक्टर पोती बनना चाहती हैं MLA
पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की पोती डॉ. जागृति ठाकुर अब राजनीति में कदम रख रही हैं. जनसुराज पार्टी ने उन्हें समस्तीपुर के मोरवा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है. टिकट मिलने के बाद जागृति ने कहा कि यह उनके लिए गर्व और जिम्मेदारी का पल है. जागृति ने बताया कि पिछले छह महीने से वह लगातार मोरवा क्षेत्र में जनता से मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि “लोग आज भी दादाजी (कर्पूरी ठाकुर) का नाम सुनकर भावुक हो जाते हैं. मेरे रग-रग में दादाजी का खून दौड़ता है.” उन्होंने कहा कि उनके चुनावी मुद्दे शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार होंगे. जागृति ने बताया, “आज मोरवा में इलाज की सुविधा बहुत खराब है. लोग छोटे-छोटे इलाज के लिए समस्तीपुर या पटना जाते हैं. मेरा पहला लक्ष्य अस्पताल और स्कूल खोलना रहेगा.”

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News