Dhanbad Crime News: धनबाद की पुटकी में गोलीबारी में 45 साल के व्यक्ति की मौत, पड़ोसी पर हत्या का आरोप
Dhanbad Crime News: झारखंड के धनबाद जिले के पुटकी थाना क्षेत्र के न्यू सुदामाडीह कॉलोनी करकेंद में बुधवार देर रात करीब 12:30 बजे गोलीबारी की सनसनीखेज घटना सामने आई. इस वारदात में 45 साल के अजय कुमार सिंह की गोली लगने से मौत हो गई. अचानक हुई फायरिंग से इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया.
अस्पताल ले जाते वक्त बिगड़ी हालत
परिजनों के अनुसार, गोली लगने के बाद अजय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घटना के तुरंत बाद उन्हें पाटलिपुत्र अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उन्हें एसएनएमसीएच (शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल) रेफर कर दिया. लेकिन, एसएनएमसीएच में जांच के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
बेटे का पड़ोसी पर गोली मारने का आरोप
गोलीबारी की घटना के शिकार अजय सिंह के बेटे अविनाश कुमार ने पड़ोस में रहने वाले टीटू सिंह पर अपने पिता की गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है. अविनाश के मुताबिक, किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई थी, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले बैठी. अविनाश ने आरोप लगाया कि विवाद के दौरान टीटू सिंह ने अजय सिंह पर फायरिंग कर दी. गोली सीधे उनके सीने में लगी, जिससे उनकी हालत बेहद नाजुक हो गई.
वारदात के बाद आरोपी फरार
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी टीटू सिंह मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही पुटकी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की. इलाके में छानबीन की गई और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है.
आपसी रंजिश का मामला
पुटकी थाना प्रभारी वकार हुसैन ने बताया कि शुरुआती जांच में यह मामला आपसी रंजिश से जुड़ा दिखाई देता है. उन्होंने कहा कि पहले अजय सिंह और आरोपी टीटू सिंह के संबंध अच्छे थे, लेकिन पिछले दो-चार महीनों से दोनों के बीच विवाद चल रहा था. इसी रंजिश के कारण इस वारदात को अंजाम दिए जाने की आशंका है.
गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी
थाना प्रभारी वकार हुसैन ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.
इसे भी पढ़ें: Bokaro Crime News: जगदंबा कोल फैक्ट्री की मालकिन पर गोलीबारी, मां-बेटे की मुश्किल से बची जान
इलाके में दहशत, परिवार में मातम
इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, मृतक के परिवार में मातम पसरा हुआ है. अजय सिंह निजी चालक के रूप में काम करते थे और परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य बताए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: Chaibasa Crime News: झारखंड के सारंडा में कोबरा बटालियन के साथ नक्सलियों की मुठभेड़, 10 नक्सली ढेर
The post Dhanbad Crime News: धनबाद की पुटकी में गोलीबारी में 45 साल के व्यक्ति की मौत, पड़ोसी पर हत्या का आरोप appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0