Dhanbad: बीसीसीएल कर्मियों को अपराधियों ने लाठी-डंडे से पीटा, दो लोग गंभीर रूप से घायल

Jan 25, 2026 - 00:30
 0  0
Dhanbad: बीसीसीएल कर्मियों को अपराधियों ने लाठी-डंडे से पीटा, दो लोग गंभीर रूप से घायल

प्रतीक पोपट
Dhanbad: धनबाद जिले के धनसार थाना क्षेत्र में विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में उस समय सनसनी फैल गई, जब करीब 40 की संख्या में पहुंचे अपराधिक तत्वों ने बीसीसीएल के कांटा घर में हाजिरी घर के पास बीसीसीएल कर्मियों पर लाठी-डंडे से अचानक हमला कर दिया. इस हमले में बीसीसीएल में ड्रिल हेल्पर के पद पर कार्यरत देवेंद्र रावत और काटा बाबू दीपक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना तुरंत धनसार थाना को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और हमलावर फरार हो गए हैं.

देवेंद्र रावत को सिर पर गंभीर चोट

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर अचानक कांटा घर के पास पहुंचे और देवेंद्र रावत पर लाठी-डंडे से हमला बोल दिया. हमले में देवेंद्र के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं, उनके सिर में 7 से 8 टांके लगाए गए हैं. उसके बाद काटा बाबू दीपक कुमार को भी हमलावरों ने बेरहमी से पीट दिया, जिससे वे भी गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद पूरे प्रोजेक्ट क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. आनन-फानन में दोनों घायलों को बीसीसीएल प्रबंधन की मदद से धनबाद के सेंट्रल हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है.

शाम करीब 4:30 बजे की है घटना

इस संबंध में विश्वकर्मा प्रोजेक्ट के फोरमैन इंचार्ज कुंवर सिंह ने बताया कि शाम करीब 4:30 बजे अचानक करीब 40 की संख्या में लोग लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंचे और कांटा घर के पास मौजूद देवेंद्र रावत और दीपक कुमार पर जोरदार हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि जब तक वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते, तब तक हमलावर घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो चुके थे.

ये भी पढ़ें…

Chaibasa Naxal Encounter में 17 खूंखार नक्सली ढेर, पुलिस ने बताई 2 दिन चले मुठभेड़ की पूरी कहानी

आदिवासियों को खत्म करने की साजिश रच रही है हेमंत सरकार, पेशा कानून पर पूर्व CM चंपाई सोरेन का आरोप

The post Dhanbad: बीसीसीएल कर्मियों को अपराधियों ने लाठी-डंडे से पीटा, दो लोग गंभीर रूप से घायल appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief