Chanpatia Vidhan Sabha: चनपटिया में दिलचस्प मुकाबला, BJP के गढ़ में क्या मनीष कश्यप करेंगे खेला

Oct 24, 2025 - 16:30
 0  0
Chanpatia Vidhan Sabha: चनपटिया में दिलचस्प मुकाबला, BJP के गढ़ में क्या मनीष कश्यप करेंगे खेला
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में पश्चिम चंपारण की चनपटिया सीट इस बार खास सुर्खियों में है. यह सीट अब तक बीजेपी का मजबूत गढ़ मानी जाती रही है, लेकिन इस बार यूटूबर मनीष कश्यप मैदान में उतरकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है. मनीष जन सुराज पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं और सोशल मीडिया के सहारे जनता तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं. मनीष का कहना है कि वे उन इलाकों तक पहुंचना चाहते हैं जहां अब तक नेता नहीं पहुंचे. उनका आरोप है कि गरीबों का वोट दलालों के जरिए खरीदा जाता है. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी उमाकांत सिंह को भरोसा है कि एनडीए की पांच दलों की एकजुटता और नीतीश सरकार की योजनाओं के दम पर वे फिर से जीत हासिल करेंगे. ग्रामीण इलाकों में महिलाएं सेल्फ हेल्प ग्रुप के ज़रिए बांस की टोकरियां बनाकर आत्मनिर्भर हो रही हैं. छठ पूजा से पहले इन उत्पादों की मांग बढ़ जाती है. लोगों में नीतीश सरकार की योजनाओं को लेकर मिली-जुली राय है.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News