Bihar News: वॉच टावर की लाइट नकाफी, सीसीटीवी भी बंद, गोपालगंज जेल में छापेमारी से हुआ बड़ा खुलासा

Dec 3, 2025 - 12:30
 0  0
Bihar News: वॉच टावर की लाइट नकाफी, सीसीटीवी भी बंद, गोपालगंज जेल में छापेमारी से हुआ बड़ा खुलासा

Bihar News: गोपालगंज. थावे प्रखंड के चनावे में स्थित गोपालगंज जेल में अधिकारियों के साथ डीएम पवन कुमार सिन्हा ने छापेमारी की. सुबह पांच बजे से छापेमारी 7:30 बजे तक चली. जेल में अधिकारियों के पहुंचते ही मच्छरों ने हमला कर दिया. अधिकारियों के समक्ष मच्छरों ने जेल के इंतजाम की पोल खोल दी. डीएम ने जेलर से पूछा कि कितने दिनों में फॉगिंग होती है. जेलर ने कहा सर सप्ताह में एक दिन. डीएम ने रोज फॉगिंग कराने का आदेश दिया. उसके बाद डीएम की नजर सीसीटीवी कैमरे पर पड़ी. सीसीटीवी कैमरा बंद मिला. डीएम ने अधिकारियों को फटकार लगायी.

डीएम ने दिया 15 दिनों का समय

सुरक्षा को लेकर डीएम ने काफी नाराजगी जताते हुए सीसीटीवी को तत्काल शुरू कराने का आदेश दिया. वार्ड की जांच में एक कैदी के पास से 13 हजार नकद मिले. पूछने पर कैदी ने कहा कि वकील को फीस देने के लिए रखा था. उसके कैश को जब्त कर लिया गया. एक कैदी के पास से मोबाइल जब्त किया गया. जेल के भीतर मोबाइल व कैश बरामद होने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए सुरक्षा पर सवाल भी उठाये. जेल में काफी गंदगी मिली. गंदगी को देखने के बाद जेल प्रशासन का सच खुलकर सामने आ गया. डीएम ने एक मौका देते हुए 15 दिनों का समय दिया कि जेल के भीतर के इंतजाम को दुरुस्त कराएं. दोबारा जांच होगी. जांच में तब गड़बड़ी मिली, तो कड़ी कार्रवाई होगी.

वॉच टावर की लाइट व सीसीटीवी को लेकर गंभीर

डीएम ने जांच में पाया कि दीवार के नीचे के सहारे आकर कुछ लोग मादक पदार्थ फेंक दे सकते हैं. वॉच टावर की लाइट से नजर नहीं आ सकते. लाइट व सीसीटीवी को बढ़ाने के लिए सरकार से अनुमति लेकर सुरक्षा को बेहतर इंतजार किया जायेगा. दीवार के बीच की दूरी महज 25 फुट होने से भी दिक्कत आ रही है. उस दिशा में भी कार्रवाई होगी. जिलाधिकारी के इस औचक छापेमारी के बाद जेल प्रशासन के अंदर हड़कंप मचा हुआ है.

Also Read: Bihar News: समस्तीपुर में बनी अगरबत्ती से सुगंधित होगा ओमान, मिथिला मखान के निर्यात पर भी चर्चा

The post Bihar News: वॉच टावर की लाइट नकाफी, सीसीटीवी भी बंद, गोपालगंज जेल में छापेमारी से हुआ बड़ा खुलासा appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief