Bihar News: बिहार के इस जिले के माध्यमिक स्कूलों में होगी व्यावसायिक शिक्षा की पढ़ाई, जानिए विभाग की योजना
Bihar News: बिहार के जहानाबाद जिले के चयनित माध्यमिक स्कूलों में नौवीं व दसवीं कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को व्यावसायिक शिक्षा देने की योजना बनाई गई है. यह नई शुरुआत शैक्षणिक सत्र 2025-26 से ही किया जाएगा.
डीईओ व समग्र शिक्षा डीपीओ को भेजा गया पत्र
इसकी जानकरी बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा दी गई है. परिषद की तरफ से कहा गया है कि व्यावसायिक शिक्षा का सफल संचालन करने के लिए डीईओ व समग्र शिक्षा डीपीओ को पत्र भेजा गया है. स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा के तहत पहचान किए गए विद्यालयों में प्रयोगशालाओं की स्थापना व संचालन के लिए कार्य एजेंसी भी चिह्नित की गई है.
छात्रों की रुचि का रखा जाएगा ध्यान
मिली जानकारी के मुताबिक, विभागीय पत्र के अनुसार प्रत्येक चयनित विद्यालयों में दो-दो ट्रेडों में व्यावसायिक कोर्स चलाये जाएंगे. ट्रेड के निर्धारण में स्थानीय आवश्यकता, छात्रों की रुचि को देखते हुए स्कूलों के प्रधान शिक्षक की सहमति से किया जाना है.
प्रयोगशाला का होगा निर्माण
स्कूलों में ट्रेड का निर्धारण होने के बाद विभाग द्वारा चयनित एजेंसी द्वारा स्कूल स्तर पर व्यावसायिक शिक्षा के तहत प्रयोगशाला का निर्माण किया जाएगा. उसके बाद इस कोर्स को शुरू किया जाएगा. जानकारी के अनुसार चयनित स्कूलों के प्राचार्यों को पत्र भेजकर व्यावसायिक शिक्षा के लिए ट्रेड का चयन कर जल्द से जल्द लिस्ट ऑफिस में जमा देने का आदेश जारी किया गया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
तय किए गए 11 ट्रेड
सूची जमा होने के बाद विभाग द्वारा निर्धारित अवधि में छात्र-छात्राओं को व्यावसायिक शिक्षा की पढ़ाई शुरू की जाएगी. विभाग की तरफ से व्यावसायिक शिक्षा के तहत इलेक्ट्रॉनिक्स, सोलर पैनल इंस्टॉलेशन टेक्निशियन एंड फिल्ड टेक्निशियन, वायर कंट्रोल पैनल, टेलीकॉम टेक्निशियन, प्लम्बिंग टेक्निशियन, डेयरी वर्कर समेत कुल 11 ट्रेड तय किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें: Bihar News: अब नहीं लगाना होगा निगम का चक्कर, ऑनलाइन ऐप पर मिलेंगी ये तमाम सुविधाएं
The post Bihar News: बिहार के इस जिले के माध्यमिक स्कूलों में होगी व्यावसायिक शिक्षा की पढ़ाई, जानिए विभाग की योजना appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0