Bihar CM Prediction: नीतीश कुमार की कुंडली में गज केसरी योग तो तेजस्वी यादव के लिए बाधक बनेगा इस ग्रह की अंतर दशा
Table of Contents
Bihar CM Prediction: पटना. बिहार विधानसभा चुनाव में दोनों चरणों का मतदान हो चुका है. अब सबको इंतजार 14 नवंबर का है. सबके मन में एक ही जिज्ञासा है कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. 14 नवंबर को किसके भाग्य उदय होगा और ग्रह नक्षत्र किसे सत्ता से दूर रखेगी. नीतीश कुमार पिछले 20 वर्षों से बिहार की सत्ता पर काबिज हैं. तेजस्वी यादव सत्ता शीर्ष तक पहुंचने के लिए हर जोर लगा चुके हैं. दोनों नेताओं की कुंडली और उनके वर्तमान ग्रह गोचर में ग्रहों की स्थिति बताती है कि इस वक्त बिहार की सत्ता से नीतीश कुमार को बेदखल करना बेहद कठिन है. तेजस्वी यादव की स्थिति अनुकूल है, लेकिन वो नीतीश कुमार की तरह भाग्य के बलवान नहीं हैं.
Bihar CM Prediction: तेजस्वी के जीवन में बड़े बदलाव के संकेत
तेजस्वी यादव भाग्यशाली नहीं है. उन्हें कड़ी मेहनत के बाद सिमित फल मिलने के योग बन रहे हैं. तेजस्वी यादव की कुंडली में बुध की महादशा है, जो 2032 तक रहेगा. वहीं राहु की अंतरदशा चल रही है, जो 18 अगस्त 2027 तक रहेगा. शनि की साढ़ेसाती का तीसरा और अंतिम चरण कुंभ राशि पर चल रहा है. यह चरण सबसे कठोर होता है, शनि साढ़ेसाती के तीसरे चरण में जीवन में बड़े बदलाव होते हैं. लग्न भाव में राहु है. जिनकी दृष्टी पंचम, सप्तम और नवम भाव में पड़ रही है. जिसके प्रभाव से मनचाहा पद प्राप्त करने में कठिनाई होगी. इस दौरान सत्ता सुख दिलाने में राहु रुकावट डालेगा. तेजस्वी यादव को गठबंधन ने मुख्यमंत्री का चेहरा तो बना लिया, लेकिन राहू की अंतर दशा उन्हें मुख्यमंत्री जैसे शीर्ष पद तक पहुंचने में अवरोध पैदा कर रहा है.
Bihar CM Prediction: तेजस्वी यादव को राज योग
तेजस्वी की कुंडली में 18 अगस्त 2027 तक राहू की अंतर दशा चल रही है. ऐसे में तेजस्वी यादव की कुंडली में राज योग तो है, लेकिन वर्तमान ग्रह गोचर उन्हें भाग्यशाली नहीं बनाता है. उन्हें संगठनात्मक नेतृत्व का अवसर मिलेगा, लेकिन शीर्ष नेतृत्व पाने में कई अवरोध आयेंगे. भविष्य में उनके मुख्यमंत्री बनने से इनकार नहीं किया जा सकता है, लेकिन 2027 तक इसकी संभावना कम दिख रही है. तेजस्वी यादव का भाग्येश बुद्ध, सूर्य और मंगल है, जो उन्हें संगठनात्मक नेतृत्वकर्ता बनाता है. इसी के कारण उन्हें गठबंधन में सीएम का चेहरा बनाया गया. लेकिन, लग्न स्थान में राहू और 6वें स्थान पर केतू उनको सीएम पद तक पहुंचने में अवरोध पैदा कर रहे हैं. यह पद उन्हें तत्काल मिलता हुआ नहीं दिख रहा है.
Bihar CM Prediction: सब पर बीस अकेले नीतीश
राजद नेता तेजस्वी यादव के मुकाबले नीतीश कुमार की कुंडली इस वक्त काफी मजबूत है. 2005 की तरह ही इस वक्त भी मंगल नीतीश कुमार को मजबूती दे रहा है. गज केसरी योग नीतीश कुमार की कुंडली को दूसरे किसी नेता से अधिक भाग्यशाली बनाता है. गोचर में भाग्य स्थान में उच्च की देव गुरु बृहस्तपति नीतीश कुमार के लिए वरदानी हैं. अत: पद प्रतिष्ठा बरकरार रहेगा. छठे भाव पर केतु की दृष्टि से विपक्ष पर कुप्रभाव पड़ता है. नीतीश कुमार की कुंडली में राहु की महादशा में मंगल की अंतरदशा चल रही है. नीतीश कुमार की जन्मकुंडली में भागेस पराक्रम स्थान पर मंगल की दृष्टि हैं. मंगलदेव की पराक्रम के बल पर सत्ता सुख मिलने का असार है. तेजस्वी यादव की कुंडली बेहतर तो है, लेकिन नीतीश कुमार की कुंडली सब पर बीस है.
Bihar CM Prediction: नवंबर 2026 तक नीतीश कुमार के अच्छे दिन
नीतीश कुमार की कुंडली में 13 नवंबर 2026 तक राहू में मंगल की दशा है. चतुर्थ भाव में मंगल और शुक्र फलदायी है. गोचर कुंडली के अनुसार गुरु उच्च के भाव में 9वें स्थान पर हैं, जो चंद्रमा से भी युति रहेंगे. इससे गजकेसरी योग बन रहा है. गज केसरी योग नीतीश कुमार को एक बार फिर बिहार का मुख्यमंत्री बना सकता है. वैसे सप्तम भाव में बैठा राहू इस बात की आशंका पैदा करता है कि नीतीश कुमार के साथ विश्वासघात होने के खतरे भी हैं. कमजोर शुक्र के कारण स्वास्थ्य की समस्या लगातार बनी रहेगी. वैसे शुक्र को लेकर नीतीश कुमार पहले से ही सचेत हैं और हाथ में मोती पहन रखे हैं. कुल मिलाकर ज्योतिष गणना बताती है कि इस चुनाव में एक बार फिर नीतीश कुमार भाग्य के बलवान साबित होंगे.
Also Read: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
The post Bihar CM Prediction: नीतीश कुमार की कुंडली में गज केसरी योग तो तेजस्वी यादव के लिए बाधक बनेगा इस ग्रह की अंतर दशा appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0