Bengal Weather: बंगाल के मौसम में बड़ा बदलाव, कहीं कोहरे की मरी तो कहीं होगा बर्फबारी
मुख्य बातें
Bengal Weather: कोलकाता: जनवरी के मध्य से ही सर्दी धीरे-धीरे कम होने लगी है. दक्षिण बंगाल में सर्दी का मिजाज धीरे-धीरे खत्म हो रहा है. हालांकि सुबह और रात में हल्की ठंडक रहती है, लेकिन दिन भर कड़ाके की ठंड नहीं पड़ती. हालांकि, दक्षिण बंगाल में मौसम ऐसा था, वहीं उत्तर बंगाल में स्थिति बदल गई. उत्तर बंगाल के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और कोहरे की चेतावनी जारी की गई है.
पूरे बंगाल पर पश्चिमी विक्षोभ का असर
पश्चिमी विक्षोभ जम्मू और कश्मीर तथा उत्तर-पश्चिम भारत के आसपास के क्षेत्रों में स्थित है. शुक्रवार को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है. वहीं, दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तरी कर्नाटक तक एक सक्रिय विक्षोभ मौजूद है. उत्तरपूर्वी बिहार में एक सक्रिय चक्रवात है, जिसका असर बंगाल पर पड़ रहा है.
कोलकाता में कोहरे का दिखेगा असर
दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में आज सुबह हल्की धुंध छाई हुई है. कोलकाता समेत बाकी जिलों में भी सुबह हल्की धुंध छाने की थोड़ी संभावना है. कोलकाता और आसपास के इलाकों में आज न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहेगा. तटीय और उत्तरी बंगाल के जिलों में अगले कुछ दिनों तक तापमान 15 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. पश्चिमी जिलों में तापमान 11 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. दिन के दौरान ठंड कम हो जाएगी. सुबह और शाम के समय ठंड जारी रहेगी.
कल होगी चमकदार धूप
आज दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, कूच बिहार और उत्तर दिनाजपुर में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. कल भी दार्जिलिंग-अलीपुरद्वार-कूच बिहार में घने कोहरे की चेतावनी जारी रहेगी. उत्तर बंगाल और दक्षिण बंगाल के शेष जिलों में सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा है. बाकी आसमान अधिकतर साफ रहेगा. कल सूर्योदय होते ही सर्दी का मौसम धीरे-धीरे कम होने लगेगा.
Also Read: अभिषेक बनर्जी का भाजपा व चुनाव आयोग पर निशाना, बोले- अब SIR का खेल खत्म
The post Bengal Weather: बंगाल के मौसम में बड़ा बदलाव, कहीं कोहरे की मरी तो कहीं होगा बर्फबारी appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0