हटिया की जमीन पर अतिक्रमण, ग्रामीणों ने सीओ से लगायी गुहार

Jan 20, 2026 - 00:30
 0  0
हटिया की जमीन पर अतिक्रमण, ग्रामीणों ने सीओ से लगायी गुहार

चकाई . सरकार जहां एक ओर सरकारी गैरमजरूआ जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर सख्ती की बात कर रही है, वहीं दूसरी ओर चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के कर्णगढ़ गांव में वर्षों से ग्रामीण हटिया के रूप में उपयोग हो रही जमीन पर अतिक्रमण का मामला सामने आया है. इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है और उन्होंने अंचल अधिकारी को आवेदन देकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया है कि कर्णगढ़ मौजा स्थित खाता संख्या 74, खेसरा संख्या 81, रकबा 2 एकड़ 25 डिसमिल सरकारी गैरमजरूआ जमीन पर वर्षों से साप्ताहिक हटिया का आयोजन होता आ रहा है. साथ ही, इसी स्थान पर ग्रामीणों द्वारा विभिन्न सामाजिक कार्य किए जाते हैं और यहां विवाह मंडप भवन निर्माण का प्रस्ताव भी है. बावजूद इसके कुछ लोगों द्वारा उक्त जमीन पर जबरन दुकान, मकान निर्माण और गुमटी लगाकर अतिक्रमण किया जा रहा है. आवेदन में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि मनु साह, तिलक शाह, नुनेश्वर शाह, जीतन दास, विमल दास, मंगल दास, मन्नू ठाकुर, मंटू ठाकुर, राम लखन सिंह सहित अन्य लोग विधि विरुद्ध तरीके से जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. अतिक्रमण के कारण हटिया के आयोजन समेत अन्य सामाजिक कार्यों में भारी परेशानी हो रही है. इस मामले को लेकर गौतम सिंह, भास्कर सिंह, अमित सिंह, बृजभूषण सिंह, कारू सिंह सहित दर्जन भर ग्रामीणों ने अंचल अधिकारी से उक्त जमीन को अविलंब अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है. वहीं अंचल अधिकारी राजकिशोर शाह ने बताया कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post हटिया की जमीन पर अतिक्रमण, ग्रामीणों ने सीओ से लगायी गुहार appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief