बेतिया में अवैध लॉटरी कारोबार का भंडाफोड़:दवा व्यवसायी समेत दो गिरफ्तार, करोड़ों के इनामी टिकट बरामद

Jan 28, 2026 - 19:30
 0  0
बेतिया में अवैध लॉटरी कारोबार का भंडाफोड़:दवा व्यवसायी समेत दो गिरफ्तार, करोड़ों के इनामी टिकट बरामद
बेतिया के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत इलमराम चौक पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दवा दुकान की आड़ में संचालित हो रहे अवैध लॉटरी कारोबार का पर्दाफाश किया है। नगर पुलिस की छापेमारी में करोड़ों रुपए के इनामी मूल्य से जुड़े लॉटरी टिकट बरामद किए गए हैं। इस मामले में पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से चोरी-छिपे लॉटरी का अवैध धंधा चला रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों में दवा व्यवसायी और उसका भाई शामिल पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इलमराम चौक स्थित गोविंदा फार्मा सर्जिकल के संचालक कन्हैया कुमार और उसके भाई जितेन्द्र राज उर्फ गोलू के रूप में हुई है। पुलिस ने दुकान से भारी मात्रा में अवैध लॉटरी टिकट, दो मोबाइल फोन और 24 हजार 60 रुपये नकद बरामद किए हैं। सिक्किम और नागालैंड स्टेट डीयर कंपनी के टिकट बरामद एसपी ने बताया कि बरामद लॉटरी टिकट सिक्किम स्टेट डीयर कंपनी और नागालैंड स्टेट डीयर कंपनी के हैं। इन टिकटों का बिहार में अवैध रूप से कारोबार किया जा रहा था। पुलिस के अनुसार, इन टिकटों का इनामी मूल्य करोड़ों रुपये तक का हो सकता है, जिसे स्थानीय स्तर पर छोटे-छोटे ग्राहकों को बेचकर नेटवर्क के जरिए खपाया जा रहा था। गश्त के दौरान मिली थी गुप्त सूचना पुलिस सूत्रों के अनुसार, नगर थाना के दारोगा सैयद हसन मंगलवार दोपहर गश्त पर निकले थे। इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि इलमराम चौक स्थित गोविंदा फार्मा सर्जिकल दुकान में अवैध लॉटरी का धंधा चल रहा है और वहां अक्सर लोगों की भीड़ लगी रहती है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए दारोगा ने तुरंत नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह को इसकी जानकारी दी। थानाध्यक्ष के नेतृत्व में हुई छापेमारी सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम में अपर थानाध्यक्ष नितिन कुमार, जमादार विजय कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दुकान की सघन तलाशी ली। काउंटर के नीचे कार्टन में छिपाए गए थे टिकट तलाशी के दौरान पुलिस को दुकान के काउंटर के नीचे कार्टन में छिपाकर रखे गए भारी मात्रा में लॉटरी टिकट मिले। मौके पर मौजूद दोनों भाइयों को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पांच माह से चला रहे थे अवैध धंधा पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे पिछले करीब पांच महीनों से अवैध लॉटरी कारोबार चला रहे थे। वे दवा दुकान की आड़ में टिकट बेचते थे, ताकि किसी को शक न हो। स्थानीय लोगों का भी कहना है कि दुकान पर अक्सर संदिग्ध गतिविधियां देखी जाती थीं। नगर थाना में दर्ज हुई प्राथमिकी नगर पुलिस ने दारोगा सैयद हसन के बयान के आधार पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की है। मामले की जांच की जिम्मेदारी दारोगा शुभम कुमार को सौंपी गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी पुलिस पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने कहा कि इस अवैध लॉटरी कारोबार के पीछे किसी बड़े नेटवर्क के सक्रिय होने की आशंका है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि टिकट कहां से मंगाए जाते थे, किन-किन इलाकों में इनकी सप्लाई होती थी और इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं। जल्द ही इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी भी हो सकती है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News