बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बयान पर सेना को ऑब्जेक्शन, गवर्नर से की शिकायत
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले एसआईआर (मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण) पर राजनीतिक बवाल मचा हुआ है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) केंद्र सरकार और इलेक्शन कमीशन पर बार-बार आरोप लगा रही है. अब सेना की ओर से राज्यपाल को एक शिकायत की गयी है. सेना ने कहा है कि बंगाल की चीफ मिनिस्टर ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि फोर्ट विलियम में पोस्टेड सेना का एक कमांडेंट भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है.
SIR के मुद्दे पर सेना के अधिकारी पर लगाये थे गंभीर आरोप
हालांकि, ममता बनर्जी ने उस अधिकारी की पहचान नहीं बतायी थी. इसके अलावा उन्होंने कोई और जानकारी भी साझा नहीं की थी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 13 जनवरी को दावा किया था कि पश्चिम बंगाल में वोटर लिस्ट के विवादास्पद विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में सेना के जवान कमांड बेस का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसका उद्देश्य भाजपा को फायदा पहुंचाना है.
सेना ने राज्यपाल से हस्तक्षेप करने का किया आग्रह
ममता बनर्जी के इस आरोप को गंभीरता से लेते हुए भारतीय सेना की पूर्वी कमान ने राज्यपाल सीवी आनंद बोस से इस मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है. लोक भवन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि कमांड मुख्यालय फोर्ट विलियम से सेना के 2 जनरल ने पिछले सप्ताह राज्यपाल सीवी आनंद बोस से मुलाकात की और एक पत्र सौंपा. माना जा रहा है कि इस चिट्ठी में ममता बनर्जी के दावों पर आपत्ति जतायी गयी है.
भारतीय सेना ममता बनर्जी के बयान से नाराज
सेना के अधिकारियों की राज्यपाल से मुलाकात में क्या बात हुई, इसका विवरण तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका, लेकिन लोक भवन के अधिकारी ने कहा कि सीवी आनंद बोस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पिछले दिनों दिये गये बयान से भारतीय सेना नाराज है. ममता बनर्जी ने कहा था कि फोर्ट विलियम में तैनात रहते हुए सेना का एक कमांडेंट भाजपा के लिए काम कर रहा था.
बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
13 जनवरी को नबान्न में दिया गया ममता बनर्जी का बयान
मुझे जानकारी मिली है कि फोर्ट विलियम में तैनात एक कमांडेंट एसआईआर में भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए काम कर रहा है. वह वहां बैठकर भाजपा ऑफिस का काम कर रहा है. मैं उनसे हाथ जोड़कर निवेदन करती हूं कि वह ऐसी गतिविधियों से बाज आयें.
गवर्नर ने कहा था- संवैधानिक मर्यादा का उल्लंघन हुआ होगा, तो जरूर करेंगे हस्तक्षेप
अधिकारी ने बताया कि बंगाल के राज्यपाल ने इस संबंध में संभवत: रक्षा मंत्रालय से बातचीत की है. इससे पहले राज्यपाल से जब ममता बनर्जी के बयान पर उनका रियैक्शन पूछा गया था, तो गवर्नर ने कहा था कि पहले उन्हें खुद कन्फर्म करने दीजिए कि उन्होंने क्या कहा है. उन्होंने कहा था कि अगर बयान से संवैधानिक मर्यादा का उल्लंघन हुआ होगा, तो वे निश्चित रूप से हस्तक्षेप करेंगे.
फोर्ट विलियम के सीनियर ऑफिसर ने कही ये बात
हमारे 2 अधिकारियों ने हाल में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री की ओर से दिये गये बयान के संबंध में राज्यपाल से मुलाकात की. उन्होंने राज्यपाल से इस मुद्दे पर चर्चा की. गवर्नर ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह इस मामले को देखेंगे.
इसे भी पढ़ें
The post बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बयान पर सेना को ऑब्जेक्शन, गवर्नर से की शिकायत appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0