पश्चिम बंगाल में फिर एक्शन में सेंट्रल एजेंसी ईडी, कोल स्मगलिंग केस में 7 लोगों को भेजा समन

Jan 20, 2026 - 06:30
 0  0
पश्चिम बंगाल में फिर एक्शन में सेंट्रल एजेंसी ईडी, कोल स्मगलिंग केस में 7 लोगों को भेजा समन

पश्चिम बंगाल में पॉलिटिकल एडवाइजर का काम करने वाली कंपनी आई-पैक के सॉल्ट लेक ऑफिस और उसके डायरेक्टर प्रतीक जैन के लाउडन स्ट्रीट फ्लैट में छापेमारी कर बंगाल की राजनीति में हलचल मचा देने वाली सेंट्रल एजेंसी डायरेक्टरेट ऑफ एनफोर्समेंट (ईडी) ने 7 लोगों को समन भेजा है. इन सभी लोगों से कहा गया है कि वे ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए आयें. नोटिस कोयला स्मगलिंग केस में दिया गया है. ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है.

कोयला स्मगलिंग की कमाई के सोर्स और उसके बेनिफिशियरी तक पहुंचना है उद्देश्य

ईडी के अधिकारी ने कहा है कि इन 7 लोगों को बुलाया गया है, ताकि पता लगाया जा सके इनके इनकम के स्रोत क्या हैं. ईडी का उद्देश्य यह पता करना है कि कोयला स्मगलिंग से हुई कमाई के पैसे कहां-कहां ट्रांसफर किये गये. इसके शेयर किन लोगों तक पहुंचे. अधिकारी ने कहा है कि पहले की पूछताछ से जो जानकारी मिली है, उसके आधार पर 7 लोगों को समन किया गया है.

प्रभावशाली लोगों तक पहुंचने की कोशिश में ईडी

ईडी अधिकारी गैरकानूनी कमाई और उसके बंटवारे के बारे में पूरी जानकारी हासिल करना चाहती है. साथ ही यह भी पता करना है कि इस मामले में बंगाल का कोई प्रभावशाली व्यक्ति भी शामिल है या नहीं. अफसर ने कहा कि एजेंसी ने पिछले दिनों कोयला के बिजनेस से जुड़े कई बिजनेसमैन से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान कई लोगों के नाम सामने आये हैं. बारी-बारी से उन्हें नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया जायेगा.

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कोयला स्मगलिंग केस में अब तक 15 लोगों को नोटिस

अधिकारी ने कहा कि जनवरी की शुरुआत में इसी कड़ी में कोलकाता में इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (आईपैक) के प्रमुख प्रतीक जैन के घर और और सॉल्ट लेक ऑफिस में तलाशी ली. अधिकारी ने बताया कि ईडी ने कोलकाता और झारखंड से जुड़े कोयला तस्करी मामलों में अपनी जांच तेज कर दी है. इस केस में अब तक 15 लोगों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा गया है. जांच और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

इसे भी पढ़ें

बैंक धोखाधड़ी : कोलकाता समेत कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापे

I-PAC के ठिकानों पर ED Raid केस में बंगाल पुलिस और सरकार एक्शन में, सुप्रीम कोर्ट में कैवियट, कोलकाता में जांच

जोतोई कोरो हामला, आबार जितबे बांग्ला : I-PAC पर ईडी की रेड के बाद बंगाल की राजनीति में छाया AITC का ‘प्रतिरोध गीत’, देखें Video

कोलकाता में बरसीं ममता बनर्जी, कहा- TMC की ‘रणनीति चोरी’ के लिए I-PAC पर छापे, बीजेपी ने एजेंसियों पर किया कब्जा

The post पश्चिम बंगाल में फिर एक्शन में सेंट्रल एजेंसी ईडी, कोल स्मगलिंग केस में 7 लोगों को भेजा समन appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief