नालंदा में परीक्षा से लौट रहे छात्रों पर जानलेवा हमला:हिलसा के बिहारी रोड पर बदमाशों ने की फायरिंग, दो को लगी गोली; एक की बेरहमी से पिटाई

Dec 19, 2025 - 19:30
 0  0
नालंदा में परीक्षा से लौट रहे छात्रों पर जानलेवा हमला:हिलसा के बिहारी रोड पर बदमाशों ने की फायरिंग, दो को लगी गोली; एक की बेरहमी से पिटाई
नालंदा के हिलसा शहर के बिहारी रोड पर बुढ़वा महादेव स्थान के पास शुक्रवार को परीक्षा देकर घर लौट रहे तीन छात्रों पर हथियारबंद बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गोलियों की आवाज से सहमे लोग इधर-उधर भागने लगे और सड़कों पर अफरातफरी का माहौल बन गया। घटना में दो छात्रों के पैर में गोलियां लगी, जबकि तीसरे छात्र को कुछ दूरी तक घसीटकर हॉकी और डंडों से पीटा गया। तीनों छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है। तीनों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों छात्र सरदार पटेल कॉलेज से बीए पार्ट-वन की परीक्षा देकर अपने घर कांधु पीपर गांव (चंडी थाना क्षेत्र) की ओर लौट रहे थे। जब वे बुढ़वा महादेव स्थान के पास पहुंचे, तभी 5-6 की संख्या में हथियारों से लैस बदमाश वहां मौजूद थे। घायल छात्रों की पहचान चंडी थाना क्षेत्र के कांधु पीपर गांव निवासी अनुज कुमार के (17) वर्षीय पुत्र उपेंद्र कुमार उर्फ सूरज, योगेंद्र प्रसाद के (18) वर्षीय पुत्र धनंजय कुमार तथा संजय गोप के 17 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार के रूप में की गई है। प्रत्यक्षदर्शी बोले- बदमाशों ने पहले गाली-गलौज की, फिर फायरिंग की मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, बदमाशों ने पहले छात्रों के साथ गाली-गलौज शुरू की और फिर अचानक उपेंद्र कुमार उर्फ सूरज और धनंजय कुमार को पैर में गोली मार दी। इसके बाद रौशन कुमार को पकड़कर कुछ दूरी तक घसीटते हुए ले गए और वहां हॉकी तथा डंडों से इतनी बेरहमी से मारा कि वह बेहोश हो गया। पुराने विवाद में फायरिंग और मारपीट की आशंका गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सूचना पर पुलिस भी तुरंत घटनास्थल पर आई। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से तीनों घायल छात्रों को तत्काल हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की हालत गंभीर बताते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। हालांकि घटना के वास्तविक कारणों का अभी तक स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन स्थानीय लोगों के बीच चर्चा है कि करीब दो दिन पहले किसी बात को लेकर इन छात्रों और हमलावरों के बीच विवाद हुआ था। संभवतः उसी का बदला लेने के लिए बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। घटना के बारे में थाना अध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि गोलीबारी की घटना में दो छात्रों के पैर में गोली लगने की पुष्टि हो चुकी है। पीड़ित पक्ष से आवेदन मिलने पर मामले में अग्रेतर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल हिलसा शहर में दिनदहाड़े परीक्षा देकर लौट रहे छात्रों पर हुई इस गोलीबारी की घटना ने एक बार फिर स्थानीय कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ा दी हैं। व्यस्त बिहारी रोड जैसे मुख्य मार्ग पर हथियारबंद बदमाशों का इतनी बेखौफी से फायरिंग करना यह साबित करता है कि असामाजिक तत्वों में अब पुलिस का कोई भय नहीं रह गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News