नदियों से जल को शुद्ध कर घरों तक पहुंचाया जायेगा : मंत्री

Jan 22, 2026 - 06:30
 0  0
नदियों से जल को शुद्ध कर घरों तक पहुंचाया जायेगा : मंत्री

हाजीपुर. बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचइडी) के मंत्री संजय सिंह ने बुधवार को हाजीपुर सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने 24 तारीख को होने वाली मुख्यमंत्री की समृद्धि यात्रा को ऐतिहासिक बताया और कहा कि मुख्यमंत्री जब-जब वैशाली आते हैं, जिला को कुछ न कुछ बड़ी सौगात देकर जाते हैं. इस बार मुख्यमंत्री समृद्धि यात्रा के दौरान महुआ मेडिकल कॉलेज और वाया नदी का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद जंदाहा प्रखंड के बटेश्वर नाथ में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का स्पष्ट विजन बिहार को विकसित राज्य बनाना है और सरकार लगातार उसी दिशा में काम कर रही है.

शंघाई में मिलेगा प्रशिक्षण

मंत्री ने अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि बहुत जल्द सरफेस वाटर प्लान की शुरुआत होने जा रही है, जिससे आम लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी. उन्होंने बताया कि इस योजना का अनुमानित बजट लगभग 400 करोड़ रुपये है. सरफेस वाटर प्लान के तहत नदी और अन्य सतही जल स्रोतों से पानी लेकर उसे शुद्ध कर घर-घर पहुंचाया जाएगा, जिससे भू-जल पर निर्भरता कम होगी और आर्सेनिक व आयरन जैसी समस्याओं से राहत मिलेगी. इसको लेकर विभाग के लोग चीन के शंघाई जायेंगे.

चापाकलों की होगी मरम्मत

मंत्री ने कहा कि पीएचइडी चापाकलों की स्थिति को लेकर गंभीर है. गर्मी शुरू होने से पहले ही चापाकलों की मरम्मत, नए चापाकलों की स्थापना और पेयजल आपूर्ति को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया जाएगा, ताकि लोगों को जल संकट का सामना न करना पड़े.इसके साथ ही मंत्री संजय सिंह ने महुआ के लिए रेल सुविधा को लेकर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में रेल मंत्री से मिल चुके हैं और महुआ में रेलवे लाइन/रेल सुविधा स्थापित कराने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं. इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता अवधेश कुमार सिंह, प्रदेश महासचिव राजकुमार पासवान, प्रदेश प्रवक्ता साजेश पासवान, जिला अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, हम के जिलाअध्यक्ष अरविन्द पासवान, रालोमो जिलाअध्यक्ष लाल देव राम, युवा प्रदेश महासचिव संतोष शर्मा, नगर अध्यक्ष मनोज सिन्हा, मनोज पासवान,कृष्ण मुरारी कबीर पासवान, राकेश पासवान, धर्मवीर यादव, रिंकू कुमारी, मो नौशाद, श्रुति प्रिया, दिनेश पासवान, पंकज झा, मुकेश राय समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post नदियों से जल को शुद्ध कर घरों तक पहुंचाया जायेगा : मंत्री appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief