'जहां तक नजर, लोगों का हुजूम', अजित पवार की अंतिम विदाई में उमड़ा जनसैलाब, कल होगा संस्‍कार

Jan 28, 2026 - 21:30
 0  0
'जहां तक नजर, लोगों का हुजूम', अजित पवार की अंतिम विदाई में उमड़ा जनसैलाब, कल होगा संस्‍कार
महाराष्ट्र के डिप्‍टी सीएम अजित पवार को अंतिम विदाई देने के लिए आज जनसैलाब उमड़ पड़ा. बारामती की सड़कें अजित दादा अमर रहें के नारों से गूंज उठीं. जैसे ही उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया, समर्थकों और आम जनता की भारी भीड़ जमा हो गई. लोग अपने चहेते नेता की एक झलक पाने के लिए घंटों इंतजार करते दिखे. प्रशासन को भीड़ नियंत्रित करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. राजनीति से लेकर सामाजिक क्षेत्र की तमाम बड़ी हस्तियां उन्हें नमन करने पहुंचीं. समर्थकों की नम आंखें इस बात की गवाह थीं कि अजित पवार ने विकास कार्यों के जरिए जनता के दिलों में अपनी गहरी जगह बनाई थी. माहौल बेहद गमगीन रहा और हर कोई इस अपूरणीय क्षति से स्तब्ध नजर आया.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News