कल सिवान को नीतीश कुमार देंगे तोहफा, 201 करोड़ की योजनाओं से बदलेगी जिले की सूरत

Jan 20, 2026 - 18:30
 0  0
कल सिवान को नीतीश कुमार देंगे तोहफा, 201 करोड़ की योजनाओं से बदलेगी जिले की सूरत

CM Nitish: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को समृद्धि यात्रा के तहत सिवान को 201.83 करोड़ रुपये की 71 योजनाओं की सौगात देंगे. इसमें 40 नई योजनाओं का शिलान्यास और 31 तैयार हो चुकी योजनाओं का उद्घाटन शामिल है. प्रशासन ने शहर को दुल्हन की तरह सजाया है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है.

मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम: मैरवा से पटना तक

मुख्यमंत्री का कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा. वे मैरवा में बने हेलीपैड पर उतरेंगे और वहां विभिन्न सरकारी विभागों के 16 स्टॉल्स का जायजा लेंगे. यहां वे जीविका दीदियों से बात करेंगे और उनकी सफलता की कहानियां सुनेंगे. इसके बाद दोपहर 1 बजे वे सिवान के डीएवी कॉलेज हेलीपैड से वापस पटना के लिए उड़ान भरेंगे. उनके इस 2 घंटे के दौरे के लिए जिले में 293 जगहों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात किए गए हैं.

पार्क में छोड़ेंगे मछलियां और हंस

मुख्यमंत्री सिवान के पंचमंदिरा स्थित जल-जीवन-हरियाली पार्क का भी दौरा करेंगे. इस पार्क को खास लुक देने के लिए कोलकाता से हरी घास मंगवाई गई है. मुख्यमंत्री यहां पर्यावरण का संदेश देते हुए पार्क के तालाब में चार हंस और 25 किलो रंगीन मछलियां छोड़ेंगे. पूरे पार्क की दीवारों पर जल और हरियाली के महत्व को दर्शाती शानदार पेंटिंग्स बनाई गई हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

आम जनता के लिए क्या निर्देश

भीड़भाड़ से बचने के लिए प्रशासन ने शहर में 9 पार्किंग स्पॉट बनाए हैं. वीआईपी गाड़ियां एकता इंडोर स्टेडियम और डीएवी स्कूल में पार्क होंगी. मुख्यमंत्री को दिए जाने वाले फूलों और गुलदस्तों की भी गहन जांच की जाएगी. किसी भी आपात स्थिति या जानकारी के लिए प्रशासन ने कंट्रोल रूम नंबर – 06154-242000 भी जारी किया है.

इसे भी पढ़ें:  बिहार में मौसम का यू-टर्न, 40 की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, बढ़ेगी कनकनी

The post कल सिवान को नीतीश कुमार देंगे तोहफा, 201 करोड़ की योजनाओं से बदलेगी जिले की सूरत appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief