शाहाबाद प्रक्षेत्र में सुधरेगी सिंचाई व्यवस्था, 45.63 करोड़ आएगी लागत
Shahabad Ahar-Pine Construction: बिहार के चार जिले रोहतास, कैमूर, भोजपुर और बक्सर सिंचाई के मामले में आत्मनिर्भर होगा. इन चार जिले में सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सरकार ने 45.63 करोड़ की लागत से 34 आहर-पइन बनाने का निर्णय लिया है. लघु सिंचाई विभाग ने डीपीआर तैयार कर स्वीकृति के लिए सरकार के पास भेजा है. स्वीकृति मिलते ही याेजना को मूर्त रूप दिया जाएगा.
What's Your Reaction?