गजब है ये गांव! अब तक सिर्फ एक शख्स ने किया इंटर पास, BPSC परीक्षा में भी सफल
दरभंगा जिले के हायाघाट प्रखंड क्षेत्र के श्रीरामपुर पंचायत अंतर्गत आने वाली परमार मुसहरी गांव के रहने वाले मंजय लाल सदा ने Bpsc टीआरई 3 एग्जामिनेशन पास कर अपने गांव से पहले सरकारी नौकरी लेने जा रहे हैं. यह गांव आज भी शिक्षा के मामले में काफी पिछड़ा हुआ है.
What's Your Reaction?